चोरौत : स्थानीय परामर्श सेवायतन के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी की झारखंड व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी गयी. पार्टी के प्रदेश गन्ना प्रकोष्ठ संयोजक विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं, बल्कि देश की आम जनता की जीत है. विपक्ष महागंठबंधन बना कर भी बिहार विधानसभा में चुनाव में भाजपा की जीत की जो रथ चल पड़ी है, उसे नहीं रोक सकती. मौके पर अरविंद कुमार चौधरी, राम विलास पासवान, बजरंगी ठाकुर, विनय शंकर पाठक, अजय पाठक, संजय कुमार, जितेंद्र कुमारी, हरि ठाकुर, धर्मेंद्र मंडल, कृष्ण मोहन मिश्र, राघवेंद्र चौधरी, मणी शंकर मिश्र, श्याम ठाकुर व मंजूर नद्दाफ समेत दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी पुपरी : झारखंड में बहुमत व जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव में भाजपा को मिली सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता की लहर है. पूर्व जिला पार्षद मंजू देवी के आवास पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया. कार्यकताओं ने दोनों प्रदेश के मतदाताओं को परिवारवाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर नरेंद्र मोदी पर विश्वास करने के लिए बधाई दिया गया. मौके पर भाजपा नेत्री व पूर्व जिप सदस्य मंजू देवी, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार मंडल, विश्वनाथ साधु, बद्रीनाथ मिश्र, मो अमजद हुसैन, अजय सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजाराम प्रसाद व गोपाल जासवाल समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाजपा हीं नहीं आम जनता की जीत : भाजपा
चोरौत : स्थानीय परामर्श सेवायतन के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी की झारखंड व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी गयी. पार्टी के प्रदेश गन्ना प्रकोष्ठ संयोजक विश्वनाथ मिश्र ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement