सीतामढ़ी : जिले के 13 हजार 771 किसानों को अब तक डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल सका है, जबकि इस मद में राशि की कमी नहीं है. यह कहना है कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा का. — अभियान चला अनुदान बांटे सरकार ने एक अभियान चला कर डीजल अनुदान का वितरण कराने को कहा है. जिला प्रशासन को भेजे पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि सरकार ने डीजल अनुदान मद में पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराया गया है. बावजूद वितरण नहीं किया जा रहा है और आवेदनों को लंबित रखा गया है. प्रधान सचिव ने 31 दिसंबर तक अनुदान का वितरण कराने को कहा है. यह भी कहा है कि जिन किसानों का आवेदन स्वीकृत करने योग्य है तो स्वीकार करें अन्यथा अस्वीकार कर उसका निबटारा कर दें. — 27983 को मिला लाभ प्रधान सचिव ने पत्र के साथ जिला का पूरा आंकड़ा भी दिया है. उसमें बताया गया है कि डीजल अनुदान मद में कितनी राशि दी गयी और कितने आवेदन मिले और कितने आवेदनों के आलोक में राशि वितरित की गयी है. बताया गया है कि सरकार ने 11338000 रुपये का आवंटन दिया था, जिसमें से 10294000 की निकासी की गयी. 41754 किसानों ने अनुदान के लिए आवेदन दिया, जिसमें से 27983 को अनुदान मिला, जबकि शेष 13771 किसान डीजल अनुदान के लिए बाट जोह रहे हैं. सरकार के अनुसार अब तक 76.1 फीसदी राशि बंटी है.
BREAKING NEWS
13771 किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान
सीतामढ़ी : जिले के 13 हजार 771 किसानों को अब तक डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल सका है, जबकि इस मद में राशि की कमी नहीं है. यह कहना है कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा का. — अभियान चला अनुदान बांटे सरकार ने एक अभियान चला कर डीजल अनुदान का वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement