शिवहर : जिले के विभिन्न पंचायतों में ‘हमारा गांव-हमारी योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें संकलित पंचवर्षीय महायोजना ग्राम सभा से अनुमोदित कराया गया.
मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए श्रम बजट अनुमोदित किया गया. तरयानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के खुरपट्टी पंचायत में मुखिया मो नेहाल की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 350 पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन किया गया. मौके पर रोजगार सेवक दिनेश प्रसाद सिंह व पंचायत सचिव अवधेश कुमार सिंह मौजूद थे. इधर, बसहिया पंचायत में ग्राम सभा के द्वारा करीब 700 योजनाओं का चयन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया उपेंद्र साह, रोजगार सेवक दशरथ पंडित मौजूद थे.
वृदावन, छतौनी, नरवारा, पोक्षिया, सलेमपुर, हिरौता व दुम्मा के साथ माधोपुर छाता में मुखिया जय माला देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इधर, डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के फुलकाहां पंचायत में मुखिया मो मंसूर आलम, मुहम्मदपुर कटसरी में मुखिया बिंदु देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. वही पिपराही प्रखंड के कमरौली, कुअमा समेत विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिले के अन्य पंचायतों में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गाया. जिले के अन्य पंचायतों में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विडियोग्राफी भी की गयी.