11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहन में टक्कर, बड़ा हादसा टला

फोटो नंबर- 11 क्षतिग्रस्त पिकअप, 12 क्षतिग्रस्त चापाकल का चबूतरा चोरौत : पुपरी-चोरौत मुख्य पथ में बेहटा चौक के समीप पिकअप नंबर बीआर 06जीए 5874 एवं बोलेरो नंबर बीआर 06 पीबी- 6614 के बीच टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार की है. पिकअप आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक को मामूली चोट आयी है. इधर, […]

फोटो नंबर- 11 क्षतिग्रस्त पिकअप, 12 क्षतिग्रस्त चापाकल का चबूतरा चोरौत : पुपरी-चोरौत मुख्य पथ में बेहटा चौक के समीप पिकअप नंबर बीआर 06जीए 5874 एवं बोलेरो नंबर बीआर 06 पीबी- 6614 के बीच टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार की है. पिकअप आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक को मामूली चोट आयी है. इधर, टक्कर लगने के बाद बोलेरो एक चापाकल के चबूतरा से टकरा कर रुक गया. लोगों का कहना है कि चबूतरा नहीं होता तो बोलेरो सीधे गढ़े में जाती और एक बड़ा हादसा हो जाता. बोलेरो मालिक स्थानीय हैं. वे मौके से अपना बोलेरो ले गये. बाद में सहायक अवर निरीक्षक राणा प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पिकअप को जब्त कर ओपी ले गये. चालक का नाम संजीव कुमार चौधरी बताया गया है. बोलेरो बेहटा से पुपरी जा रही थी तो विपरीत दिशा से खाद लदा पिकअप आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें