13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली से छात्राएं नाखुश

फोटो नंबर- 15 छात्राओं से जानकारी लेते एसडीओ शिवहर : स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल के वर्ग नौ व दस की दर्जनों छात्राएं स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली से खफा चल रही है. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में भेदभाव का आरोप लगा छात्राएं मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह से मिलने पहुंची थी. […]

फोटो नंबर- 15 छात्राओं से जानकारी लेते एसडीओ शिवहर : स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल के वर्ग नौ व दस की दर्जनों छात्राएं स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली से खफा चल रही है. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में भेदभाव का आरोप लगा छात्राएं मंगलवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह से मिलने पहुंची थी. डीएम के आदेश पर एसडीओ लालबाबू सिंह व एनडीसी पंकज कुमार ने समाहरणालय परिसर में छात्राओं से उसकी समस्याओं की जानकारी ली. — छात्राओं का था कहना वर्ग नौ व दस की छात्राएं क्रमश: पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, किरण कुमारी, चांदनी कुमारी व सरिता कुमारी समेत अन्य ने बताया कि एक हीं मुहल्ला की कुछ छात्रा को स्कूल से सभी योजनाओं का लाभ मिलता है तो कुछ को इससे वंचित कर दिया जाता है. शिक्षक द्वारा कहा जाता है कि 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाली छात्राओं को हीं योजनाओं का लाभ मिल पायेगा. उक्त छात्राओं का कहना था कि वह नियमित स्कूल जाती है. — डीइओ भी ली जानकारी डीइओ वर्षा सहाय ने भी छात्राओं से उसकी समस्या की जानकारी ली और कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर इस बिंदु पर कोई निर्णय लिया जायेगा. आश्वासन पर छात्राएं शांत हो गयी और घर लौट गयी. यहां आयी सभी छात्राएं स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुस्से में थी. — कहते हैं प्रधान शिक्षक उक्त हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्राओं की संख्या अधिक है और राशि का आवंटन काफी कम मिला है. इसी कारण 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं को पहले राशि देने का निर्णय लिया गया है. बाद में शेष छात्राओं की सूची जिला को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें