— 25 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे अभाविप सीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनीश कुमार सिंह ने सूबे की शिक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार किया है. स्थानीय घुरघुरा कंप्लेक्स में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला हमारा राज्य आज बदहाली के गर्त में पहुंच गया है. प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. औसतन 8145 प्राथमिक व मध्य विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे है. 92 फीसदी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बिजली व 95.5 फीसदी विद्यालय में कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है. दो लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है. 17500 विद्यालय शौचालय विहीन, 8000 से अधिक भवन विहीन व 90 फीसदी विद्यालयों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं एमडीएम के चलते पढ़ाई व्यवस्था समाप्ति के कगार पर है. — सबसे बदतर +2 शिक्षा की व्यवस्था बताया कि सबसे बदतर स्थिति इंटरमीडिएट शिक्षा की है. 6600 से अधिक पंचायतों में +2 शिक्षा की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते निजी विद्यालयों में मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जा रहा है. यही हाल उच्च शिक्षा व्यवस्था की है. चारों ओर शैक्षणिक अराजकता का माहौल देखा जा रहा है. उक्त सभी मुद्दे को लेकर अभाविप की ओर से आंदोलन जारी है.– 23 को जिला मुख्यालय पर धरना इसके तहत 23 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना देगी व 26 मार्च 15 को विधानसभा का घेराव करेगी. मौके पर नगर अध्यक्ष अमित कुमार, प्रदेश कार्यसमिति मणिकांत झा हिमांशु, राघवेंद्र कुमार यादव, मंत्री शशि प्रकाश भारती, आनंद शाही, मृत्युजय कुमार, प्रभाकर ठाकुर व शिवम समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सूबे में बदतर शिक्षा व्यवस्था को आंदोलन
— 25 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे अभाविप सीतामढ़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनीश कुमार सिंह ने सूबे की शिक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार किया है. स्थानीय घुरघुरा कंप्लेक्स में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला हमारा राज्य आज बदहाली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement