29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 के जांबाज सिपाही के निधन पर शोक की लहर

नानपुर : प्रखंड के बहेड़ा गांव निवासी 100 वर्षीय धरखन मिश्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारों ने बताया कि स्व मिश्र बुनियादी विद्यालय, जानीपुर से 1980 में सेवानिवृत हुए थे. उनका एक पौत्र अतुल मिश्र फौज से रिटायर हैं. — जांबाज सिपाही थे स्व मिश्र 1974 के जेपी आंदोलन के […]

नानपुर : प्रखंड के बहेड़ा गांव निवासी 100 वर्षीय धरखन मिश्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारों ने बताया कि स्व मिश्र बुनियादी विद्यालय, जानीपुर से 1980 में सेवानिवृत हुए थे. उनका एक पौत्र अतुल मिश्र फौज से रिटायर हैं. — जांबाज सिपाही थे स्व मिश्र 1974 के जेपी आंदोलन के जांबाज सिपाही के नाम से मशहूर श्री मिश्र का पूरा परिवार हीं आंदोलनकारियों की फेहरिस्त में नंबर शामिल थे. उनके अग्रज स्व राज नारायण मिश्र स्वतंत्रता सेनानी थे. वे देश की लड़ाई में कई बार जेल भी गये थे. वहीं माझिल भाई राम भरोस शर्मा भी स्वतंत्रता सेनानी थे. आजादी के बाद एक सफल पत्रकार की भूमिका निभा कर काफी नाम कमाया. वे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रहे थे. स्व मिश्र के निधन पर पंचायत के कमलेश कुमार, रमा शंकर मिश्र उर्फ व्यास जी, राम एकबाल मिश्र, पूर्व मुखिया विपिन बिहारी मिश्र, मुखिया अफरीन खातून समेत अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें