25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच की प्रवृति बदलनी होगी

पुपरी. प्रखंड में संपूर्ण स्वच्छता अभियान विफल साबित हो रहा है. शायद ही ऐसा कोई पंचायत हो, जहां सड़क किनारे शौच की मजबूरी न हो. मुख्यालय से सटे पुपरी पंचायत के मुशहरी टोला, मेस्तर टोला व अंसारी टोला स्थित समेत कई अन्य सड़क शौचालय में तब्दील हो गया है. जानकारों का कहना है कि बीपीएल […]

पुपरी. प्रखंड में संपूर्ण स्वच्छता अभियान विफल साबित हो रहा है. शायद ही ऐसा कोई पंचायत हो, जहां सड़क किनारे शौच की मजबूरी न हो. मुख्यालय से सटे पुपरी पंचायत के मुशहरी टोला, मेस्तर टोला व अंसारी टोला स्थित समेत कई अन्य सड़क शौचालय में तब्दील हो गया है. जानकारों का कहना है कि बीपीएल परिवार को मनरेगा योजना के तहत 4600 व पीएचइडी विभाग की ओर से 4500 रुपया देकर शौचालय का निर्माण कराया जाना था. जागरूकता व प्रचार-प्रसार के अभाव में गरीब तबके के लोग इस योजना का समुचित लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और मजबूरन खुले में शौच की अपने आदत को नहीं बदल पा रहे हैं. खास कर अशिक्षित वर्ग के पुरुषों में यह धारना बनी हुई है कि शौचालय महिलाओं के लिए होता है. पुरुषों को खुले में हीं शौच करना चाहिए. जहां सार्वजनिक शौचालय है, वहां के पुरुष वर्ग के लोग शौचालय में जाने से कतरा रहे है. कहते हैं पीएचसी प्रभारी पीएचसी प्रभारी डा सुरेंद्र कुमार कहते हैं कि अशिक्षित लोगों में विशेष जागरूकता फैलाने की जरूरत है. खुले में शौच से महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. इस प्रकार की प्रवृत्ति को बदलनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें