ॅफोटो नंबर-2 कुर्की जब्ती करती मेहसौल ओपी की पुलिस– कोर्ट के आदेश पर मेहसौल ओपी पुलिस की कार्रवाई– छह अप्रैल 14 को नाला के विवाद में दो गुटों में हुई थी मारपीट– मारपीट में जख्मी मिर्जा गालिब की इलाज के क्रम में हुई थी मौतसीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार को हत्या के एक मामले में आरोपित खुशमुदा खातून के मेहसौल गोट स्थित घर की कुर्की-जब्ती की. कोर्ट के आदेश के आलोक में अनि अनिल कुमार भगत एवं लाल बाबू प्रसाद ने चौकीदारों के सहयोग से उक्त कार्रवाई की. जिसमें घरों में रखे फर्नीचर, चौखट, किवाड़ समेत अन्य कई सामान ट्रैक्टर पर लाद कर थाना ले गये. मालूम हो कि मेहसौल गोट निवासी सजरा खातून के बयान पर छह अप्रैल 2014 को नगर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-277/14 दर्ज की गयी थी. जिसमें गांव के मो नूर इसलाम, मो अख्तर कालिया, खुशमुदा खातून एवं अनीसा खातून को आरोपित किया गया था. नाला को लेकर उपजे विवाद में चारों आरोपितों ने सजरा खातून के पति मो मिर्जा गालिब को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सिर पर अत्यधिक चोट की वजह से मिर्जा गालिब ने 11 अप्रैल 2014 को इलाज के क्रम में पीएमसीएच, पटना में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 302 जोड़ कर अनुसंधान शुरू किया. मामले के दो आरोपित मो नूर इसलाम एवं मो अख्तर कालिया फिलवक्त न्यायिक हिरासत में है तथा दो अन्य आरोपित खुशमुदा खातून एवं अनीसा खातून फरार चल रही है. अनि श्री भगत ने बताया कि कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त हुआ था.
BREAKING NEWS
हत्या के महिला आरोपित के घर कुर्की-जब्ती
ॅफोटो नंबर-2 कुर्की जब्ती करती मेहसौल ओपी की पुलिस– कोर्ट के आदेश पर मेहसौल ओपी पुलिस की कार्रवाई– छह अप्रैल 14 को नाला के विवाद में दो गुटों में हुई थी मारपीट– मारपीट में जख्मी मिर्जा गालिब की इलाज के क्रम में हुई थी मौतसीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार को हत्या के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement