29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल व तार नहीं, दर्जनों को मिला बिल

फोटो नंबर- 23 — विभाग के रवैये से खफा हैं ग्रामीण — प्रखंड के खड़का गांव का है मामला बोखड़ा. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के कई गांवों में अब तक बिजली सुविधा नहीं पहुंच सकी है. यहां तक कि बहुत से गांवों में सुविधा के नाम पर पोल व तार भी नहीं लगाया गया है. […]

फोटो नंबर- 23 — विभाग के रवैये से खफा हैं ग्रामीण — प्रखंड के खड़का गांव का है मामला बोखड़ा. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के कई गांवों में अब तक बिजली सुविधा नहीं पहुंच सकी है. यहां तक कि बहुत से गांवों में सुविधा के नाम पर पोल व तार भी नहीं लगाया गया है. बावजूद लोगों को विभाग बिजली बिल भेज रहा है. पूर्व में भी बिल मिला था तो लोगों को लगा था कि विभाग से गलती हो गयी है. अब शायद विभाग बिल नहीं भेजेगा. ग्रामीण चैन से थे. इसी बीच उनका चैन तब छीन गया, जब एक बार फिर विभाग से बिल मिला. प्रभावित गांवों में खड़का भी शामिल है. — दर्जनों को मिला बिल खड़का गांव में भी बिजली का पोल व तार नहीं है. बावजूद यहां के बीपीएल के जीवछ ठाकुर, वकील मंडल, बुल्ला सहनी व राजकुमार ठाकुर समेत दर्जनों लोगों को क्रमश: 1341 व 1346 रुपये का बिल आ गया है. इन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि विभाग से कैसे निबटा जाये. — कहते हैं सहायक अभियंता विद्युत सहायक अभियंता, पुपरी बद्री नारायण राम ने बताया कि पूर्व में बीपीएल वालों के बीच तार व मीटर का वितरण किया गया था. सूची में उनलोगों का नाम होने के कारण बिल गया होगा. वैसे प्रभावित लोग आवेदन के साथ बिल देंगे तो जांच कर बिल को रद्द या सुधार करने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें