29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के खाद्यान्न की हकमारी कर रहे डीलर

— एसडीओ ने 10 डीलरों का लाइसेंस रद्द कियाशिहवर : जन वितरण में सुधार की प्रशासनिक कवायद भले हीं तेज हो गयी हो, पर गरीबों की हकमारी आज भी बे रोकटोट जारी है. हालांकि एसडीओ लाल बाबू सिंह ने 10 डीलरों का लाइसेंस कालाबाजारी व अन्य कई अनियमितता के कारण रद्द कर दिया, जिसमें दो […]

— एसडीओ ने 10 डीलरों का लाइसेंस रद्द कियाशिहवर : जन वितरण में सुधार की प्रशासनिक कवायद भले हीं तेज हो गयी हो, पर गरीबों की हकमारी आज भी बे रोकटोट जारी है. हालांकि एसडीओ लाल बाबू सिंह ने 10 डीलरों का लाइसेंस कालाबाजारी व अन्य कई अनियमितता के कारण रद्द कर दिया, जिसमें दो पैक्स भी शामिल है. जनता के वोट से पैक्स अध्यक्ष की कुरसी पर काबिज रहने वाले पैक्स अध्यक्षों ने भी हकमारी की सूची में अपना नाम लिखा लिया है. सुगिया कटसरी पैक्स का लाइसेंस मई, जून व जुलाई का खाद्यान्न नहीं बताने व निरीक्षण के दौरान दुकान बंद रखने के साथ निर्धारित मात्रा 5 किलो की जगह 4 किलो खाद्यान्न देने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं जहांगीरपुर पैक्स अध्यक्ष बिना सूचना के व्यापार स्थल से अनुपस्थित पाये गये. इसके अलावा अन्य कारणों से इसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. मिर्जापुर धोबाही पैक्स के डीलर रंधीर कुमार दिसंबर 2013 के खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में आरोपित किये गये व इनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. वहीं जहांगीरपुर के डीलर सुगिया देवी का लाइसेंस अक्तूबर तक पे इन लिस्ट जमा नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं कुअमा के डीलर सुदमा देवी द्वारा लंबी छुट्टी में चले जाने व दुकान चलाने में असमर्थता व्यक्त करने के कारण लाइसेंस रद्द कर दिया गया. जहांगीरपुर पंचायत के डीलर विगली सिंह का लाइसेंस सूचना पट्ट पर मूल्य तालिका नहीं लिखने, वसंत जगजीवन के डीलर अनिश का लाइसेंस दूसरे जिले के स्थायी निवासी होने के कारण रद्द कर दिया गया.सोनबरसा के डीलर अजय कुमार का लाइसेंस निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने व अधिक पैसा लेने के कारण रद्द कर दिया गया. जबकि वसंत के डीलर राम दयाल सिंह व महम्मदपुर कटसरी के डीलर मुन्नी देवी का लाइसेंस ससमय खाद्यान्न वितरण नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें