फोटो नंबर – 2 ट्रांसफॉर्मर व क्षतिग्रस्त पोल, 3 लटका तार दिखाते पैक्स अध्यक्ष पिपराही : प्रखंड के माली पोखरभिंडा पंचायत स्थित गड़हिया गांव स्थित स्टेट बोरिंग पर लगा ट्रांसफॉर्मर का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त पोल दो भागों में टूट गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. यह बात जानकर भी विभाग खामोश है. — विद्युत तार काफी जर्जरग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष मो मुस्तफा, राम नारायण साह, राजदेव साह, मो जैकाउल्लाह, मो मसलेउद्दीन का कहना है कि पोल तो क्षतिग्रस्त है ही, वहीं लगाया गया तार भी काफी जर्जर है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. करीब 35 वर्ष पूर्व जो तार-पोल लगाया गया था, उसे आज तक नहीं बदला जा सका है. जर्जर तार-पोल के कारण उक्त स्थान पर कई बार मवेशी विद्युत स्पर्शाघात से मर चुके हैं. — लटक रहा विद्युत तार गड़हिया डीह मसजिद व ईदगाह के नजदीक तार काफी नीचे झुका है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के आर-पार झुके तार से बड़े वाहन के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बड़ी वाहनों को इस पथ से पार करने के लिए डंडा से तार को ऊपर उठाना पड़ता है. उप प्रमुख भोला साह का कहना है कि जर्जर तार को नहीं बदला गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है. — गांव में बिजली आपूर्ति ठपइधर, गड़हिया गांव के दक्षिण टोला में ट्रांसफॉर्मर जल गया है. गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है. इस गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, किंतु करीब एक माह सेवा देने के बाद ट्रांसफॉर्मर जल गया. बावजूद विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है. इससे ग्रामीण में आक्रोश है. उपप्रमुख भोला साह व पैक्स अध्यक्ष मो मुस्तफा का कहना है कि इस संबंध में विभाग को सूचना दी गयी है.
BREAKING NEWS
विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, खतरे की आशंका
फोटो नंबर – 2 ट्रांसफॉर्मर व क्षतिग्रस्त पोल, 3 लटका तार दिखाते पैक्स अध्यक्ष पिपराही : प्रखंड के माली पोखरभिंडा पंचायत स्थित गड़हिया गांव स्थित स्टेट बोरिंग पर लगा ट्रांसफॉर्मर का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त पोल दो भागों में टूट गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. यह बात जानकर भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement