सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय डुमरा की बेटी सीमा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है. डुमरा वार्ड नंबर-6 निवासी व पूर्व प्रधान डाकपाल स्व जगन्नाथ पांडेय की पुत्री सीमा कुमारी फिलहाल इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग में भौतिकी की सहायक शिक्षिका है.
सीमा के पति डॉ राम सियावर सिंह आरएसएस महिला कॉलेज, डुमरा में रसायन विभाग के प्राध्यापक है. प्रो डॉ सिंह ने बताया कि वर्ष 12 के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार को सीमा चयनित हुई है. कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा से अवकाश प्राप्त शिक्षिका राजवती पांडेय की पुत्री सीमा ने मैट्रिक तक की पढ़ाई उसी हाई स्कूल से की थी.
आगे की पढ़ाई वह रामसेवक सिंह महिला कॉलेज एवं गोयनका कॉलेज से पूरी की. बताया गया है कि शिक्षक दिवस को यानी पांच सितंबर को शिक्षिका सीमा राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करेगी.