फोटो नंबर- 9 फाइल देखते प्रभारी सीओ — बथनाहा सीओ घूस लेने के मामले में जेल में हैं– सीओ के नहीं होने से बीडीओ की बढ़ गयी थी परेशानी बथनाहा . डीएम डा. प्रतिमा के आदेश पर सोमवार को रीगा सीओ ने सोमवार को बथनाहा सीओ का अतिरिक्त प्रभाग ग्रहण किया. उन्होंने सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ वसंत कुमार सिंह से मिले. बीडीओ के आदेश पर कार्यालय का ताला खोला गया व साफ-सफाई की गयी. कार्यालय में तत्कालीन सीओ द्वारा रखे गये कुछ समाग्रियों को अपने मौजूदगी में एक आलमीरा में सुरक्षित रखवाया. इसी बीच नये सीओ अंचल कार्यालय व आरटीपीएस कार्यालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक पूर्णेंदु कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र दत्त, छेदी राम समेत अन्य कई मौजूद थे. बताते चले कि गत 27 नवंबर की दोपहर पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने तत्कालीन सीओ अनिल कुमार सिन्हा को रंभू झा, नामक व्यक्ति से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. सीओ श्री सिन्हा के साथ-साथ अंचल नाजिर हुलास प्रसाद भी गिरफ्तार हुए थे, जो अभी जेल में हैं. सीओ के गिरफ्तारी की तीन दिन बाद सेना बहाली को लेकर आवासीय व अन्य प्रमाणपत्र लाने पहुंचे छात्रों ने प्रमाणपत्र नहीं मिलने से आक्रोशित होकर एनएच-104 जाम कर हंगामा कर दिया था. बाद में डीएम के आदेश पर बीडीओ द्वारा छात्रों को प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर कर प्रमाणपत्र वितरण किया गया था. तब से बीडीओ ही प्रमाणपत्र जारी कर रहे थे.
BREAKING NEWS
रीगा सीओ को मिला बथनाहा का प्रभार
फोटो नंबर- 9 फाइल देखते प्रभारी सीओ — बथनाहा सीओ घूस लेने के मामले में जेल में हैं– सीओ के नहीं होने से बीडीओ की बढ़ गयी थी परेशानी बथनाहा . डीएम डा. प्रतिमा के आदेश पर सोमवार को रीगा सीओ ने सोमवार को बथनाहा सीओ का अतिरिक्त प्रभाग ग्रहण किया. उन्होंने सबसे पहले प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement