27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला लाभार्थियों ने प्रधान लिपिक को घेरा

फोटो नंबर-4, प्रधान लिपिक को घेरी महिलाएं — इंदिरा आवास का द्वितीय किस्त नहीं मिलने से आक्रोशबोखरा . तीन वर्ष बाद भी इंदिरा आवास का द्वितीय किस्त नहीं मिलने पर महिला लाभार्थियों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रधान लिपिक विनोद कुमार को घेर कर खरी-खोटी सुनायी. प्रखंड के सिंघाचौड़ी, महिसौथा व पतनुका समेत अन्य […]

फोटो नंबर-4, प्रधान लिपिक को घेरी महिलाएं — इंदिरा आवास का द्वितीय किस्त नहीं मिलने से आक्रोशबोखरा . तीन वर्ष बाद भी इंदिरा आवास का द्वितीय किस्त नहीं मिलने पर महिला लाभार्थियों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रधान लिपिक विनोद कुमार को घेर कर खरी-खोटी सुनायी. प्रखंड के सिंघाचौड़ी, महिसौथा व पतनुका समेत अन्य गांव की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में प्रखंड कार्यालय में पहुंची थी. महिला लाभार्थी रीना देवी, चमकीला देवी, मंजू देवी, कुसमी देवी, बबिता देवी, रिंकू देवी व देवकला देवी समेत अन्य ने बताया कि उनलोगों ने तीन वर्ष पूर्व मकान का निर्माण कर द्वितीय किस्त की राशि जमा करने के लिए फोटो समेत अन्य कागजात आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर चुकी है. प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते-काटते वे थक चुकी है. प्रधान लिपिक हमेशा एक सप्ताह के बाद आने का आश्वासन देते आ रहे हैं. इधर प्रखंड कार्यालय से बताया गया कि लाभार्थियों का कहना सच है. वर्ष-2012-13 में चार सौ व 13-14 में तीन सौ आवेदन द्वितीय किस्त के लिए जमा किया चुका है.जिसमें तीन सौ आवेदन की स्वीकृति भी मिल चुकी है. उन्हें द्वितीय किस्त का भुगतान करना है. क्या कहते हैं प्रधान लिपिकप्रधान लिपिक विनोद कुमार का कहना है कि पूर्व में जांच कर प्रतिवेदन वसुधा केंद्र को सौंपना था, अब नये नियम से जांच प्रतिवेदन पंचायत सचिव को सौंपना है. जो लापरवाही बरत रहे हैं. उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन नहीं सौंपा जा रहा है. हालांकि इस माह में द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें