फोटो नंबर-22 मंत्री के स्वागत में मशक बैंड के साथ बच्चे, 23 शिलान्यास के दौरान मुंसिफ, डीडीसी व अन्य, 24 कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे, 25 कार्यक्रम में मौजूद लोगसीतामढ़ी : डीपीएस, लगमा के परिसर में मंत्री शाहिद अली खां ने ऑडिटोरियम के निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व मशक बैंड के साथ बच्चों ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर मंत्री श्री खान ने कहा कि किसी भी जगह की उन्नति तभी संभव है, जब शिक्षा का माहौल बने. तभी अधिक से अधिक बच्चे शिक्षित हो सकेंगे. — बच्चों की प्रस्तुति की सराहना मुंसिफ रुस्तम व डीडीसी रामाशंकर प्रसाद सिंह ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की. वहीं स्कूल की प्राचार्या एलएन सोनी ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही स्कूल की गत वर्ष की उपलब्धियों से सबों को अवगत कराया. स्कूल के निदेशक ई तारिक अली खां ने बताया कि यह ऑडिटोरियम इनडोर गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार व बच्चों के पूर्ण विकास की कमी को दूर करेगा. उनकी कोशिश होगी कि बच्चों को अगले सत्र से इसका लाभ मिलने लगे. मौके पर इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक मदन पाठक, अधिवक्ता संदीप कुमार व उप प्राचार्या एएम रिजवी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. — कार्यक्रम में शामिल बच्चेवंदे मातरम् की प्रस्तुति के दौरान मानषी झा व उर्विजय धानिया भारत माता बनी थी. डांडिया नृत्य में आदिल, आयुष व दानिश ने भाग लिया. अन्य कार्यक्रमों में क्रमश: आदर्श, अमन, कमरे आलम, केशव, आरिश, अनाम, गणेश, अपराजिता, शिल्पी, खुशी व अनुराग आदि बच्चो ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
शिक्षा के माहौल से ही उन्नति : शाहिद
फोटो नंबर-22 मंत्री के स्वागत में मशक बैंड के साथ बच्चे, 23 शिलान्यास के दौरान मुंसिफ, डीडीसी व अन्य, 24 कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे, 25 कार्यक्रम में मौजूद लोगसीतामढ़ी : डीपीएस, लगमा के परिसर में मंत्री शाहिद अली खां ने ऑडिटोरियम के निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement