बैरगनिया : थाना क्षेत्र में मारपीट की तीन घटनाओं की बाबत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में करीब दर्जन भर लोग आरोपित किये गये हैं. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने की है.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर-16 भकुरहर निवासी राम भजन राम ने ग्रामीण मंसूर खां पर मारपीट व गाली-गलौज की बाबत तो बेलगंज गांव के विनोद साह की पत्नी मंजू देवी ने बाजार समिति परिसर में मारपीट करने व नगद 20 हजार छीन लेने की बाबत विक्की कुमार व संजय महतो समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, पचटकी यदु गांव के बुल मोहम्मद ने ग्रामीण मनीर मियां समेत छह के खिलाफ जमीनी विवाद में मारपीट करने व घर में लूटपाट की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है.