सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थानांतर्गत डुमरी स्थित एक बैंक के शाखा प्रबंधक की हत्या करके और दो अन्य लोगों को घायल कर अपराधियों ने मंगलवार को कैश बाक्स लूट लिया.
पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक शाखा प्रबंधक का नाम राम स्वार्थ राम है, जबकि इस लूट की घटना में घायल हुए बैंक के एक अन्य कर्मचारी को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
राम स्वार्थ राम सीतामढ़ी में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से राशि निकालकर कैश वाहन से एक कर्मचारी के साथ मेजरगंज थानांतर्गत डुमरी स्थित बैंक की शाखा जा रहे थे. रास्ते में नराहा-डूमरी पथ पर बोधि मठ के नजदीक हथियारबंद अपराधियों ने उनके वाहन आगे से ओवरटेक कर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
इस गोलीबारी में राम स्वार्थ राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा कैश वाहन चालक और एक अन्य बैंक कर्मचारी घायल हो गये. अपराधी एक वाहन पर सवार थे. गोलीबारी के बाद कैश बाक्स लेकर फरार हो गये.