11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा के भवन निर्माण को शिलान्यास

फोटो नंबर- 1 शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि व अन्य — 45 लाख की लागत से होना है जीर्णोद्धार — अल्पसंख्यक समाज में विधायक की हो रही सराहना बेलसंड : अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत स्थानीय मदरसा अनसारूल हुलूम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व रून्नीसैदपुर विधायक प्रतिनिधि […]

फोटो नंबर- 1 शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि व अन्य — 45 लाख की लागत से होना है जीर्णोद्धार — अल्पसंख्यक समाज में विधायक की हो रही सराहना बेलसंड : अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत स्थानीय मदरसा अनसारूल हुलूम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व रून्नीसैदपुर विधायक प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौहान ने बताया कि विधायक सुनीता सिंह चौहान का प्रयास आज सफल हुआ. जनता के आदेश से विधानसभा पहुंचने के बाद स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने विधायक से इस मदरसा के समस्या से उन्हें अवगत कराया था. विधायक ने इसके लिए प्रयास कर इस योजना को स्वीकृत कराया. इस मदरसा के जीर्णोद्धार के लिए 54 लाख की योजना स्वीकृत की गयी है, जिसमें भवन निर्माण के साथ-साथ शौचालय, पेयजल, फर्नीचर व पुस्तकालय की व्यवस्था की जानी है. इस अनोखे पहल से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में काफी खुशी है. लोग विधायक की सराहना कर रहे हैं. उनका मनाना है कि इस मदरसा के जीर्णोद्धार हो जाने से यहां के बच्चो सही शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी. मौके पर प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, जदयू नेता नागेंद्र झा, कौशल सिंह, सुजीत कुमार, मुखिया जयलाल पासवान, शशि भूषण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें