सीतामढ़ी : डॉ सुभाष मेमोरियल सेवा सदन एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में सरस्वती सेवा समिति द्वारा डुमरा प्रखंड के तलखापुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर डा शुभम राज वर्मा व डा संगीता कुमारी ने महिला, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.
डा संगीता कुमारी ने बताया कि डुमरा प्रखंड की सभी पंचायतों में इस तरह की शिविर लगायी जायेगी. मौके पर सरस्वती सेवा समिति के सचिव नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रौशन कुमारी, मो फिरोज खान, समेेत अन्य मौजूद थे. शिविर में करीब दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.