Advertisement
बंधक बना ढाई लाख की संपत्ति लूटी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक पर रविवार की रात चोरों ने लूटपाट की. एक घर से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन दो घरों से नगद समेत करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट ली गयी. चोरों की संख्या 15-16 बतायी गयी है. सभी हाफ पैंट पहने हुए थे. परिवार के सभी सदस्यों […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक पर रविवार की रात चोरों ने लूटपाट की. एक घर से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन दो घरों से नगद समेत करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट ली गयी. चोरों की संख्या 15-16 बतायी गयी है. सभी हाफ पैंट पहने हुए थे.
परिवार के सभी सदस्यों को कमरे से निकाल कर आंगन में बैठा दिया और बंधक बना कर नगद तीन-चार हजार व पुत्री की शादी के लिए रखे हजारों रुपये का आभूषण व बरतन लूट लिया. बाद में सभी को कमरे में बंद कर निकल गया.
महिलाओं की तलाशी ली
वहां के बाद चोर राम एकबाल महतो के मवेशी घर में पहुंचे. वहां वार्ड सदस्य श्री महतो खुद सोये हुए थे. उनके शरीर की तलाशी ली. कुछ नहीं मिलने पर घर में प्रवेश कर गया. युवकों ने महिलाओं की तलाशी ली. सभी सदस्यों को बंधक बना कर कोयला व्यापारी के लिए रखे नगद करीब सवा तीन लाख व हजारों रुपये का आभूषण व अन्य सामान लूट लिया. परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक हाफ पैंट में थे.
नंदू के घर से बैरंग वापस
उक्त दोनों घटना के पूर्व चोरों ने गांव के नंदू महतो के घर पर धावा बोला. वहां कुछ हाथ नहीं लगने पर गृहस्वामी को एक खंभा में बांध दिया था. पान भंडार दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गयी परंतु ताला नहीं टूटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement