— दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस भी हैरान — दो बाइक पर सवार थे हथियार बंद चार अपराधी– चार थाना की पुलिस कर रही है छापेमारी सुरसंड (सीतामढ़ी) . एनएच-104 पर थाना क्षेत्र के जमरा पुल के समीप हथियार से लैस चार अपराधियों ने बस से एक यात्री को उतार उससे 50 हजार की संपत्ति लूट ली. यह घटना सोमवार के अपराह्न करीब चार बजे की है. घटना से पुलिस भी सकते में है. कारण कि यह घटना दिनदहाड़े हुई है. चारों अपराधी दो बाइक पर सवार थे. लूटपाट करने के बाद सभी उक्त पुल से उतर की ओर बांध पकड़ कर चले गये. पुलिस अपराधियों के धड़-पकड़ को छापेमारी की रही है. इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि बथनाहा, सोनबरसा व सहियारा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. — क्या है मामला बताया गया है कि सीतामढ़ी का मनोज कुमार नामक आभूषण कारोबारी बस से भिट्ठामोड़ जा रहा था. उक्त पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने बस को रोका और मनोज को नीचे उतार करीब 50 हजार की संपत्ति लूट ली. पुल के समीप तैनात चौकीदार रवींद्र कुमार यादव की सूचना पर इंस्पेक्टर श्री सिंह मौके पर पहुंचे. उसके बाद अन्य थाना पुलिस के सहयोग से अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक एक भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे. इधर, बस के नाम व नंबर को लेकर पुलिस भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. चर्चा है कि रामलला नामक बस नंबर-बीआर30/9367 से ही उक्त कारोबारी को उतारा गया.
BREAKING NEWS
बस से उतार कर यात्री से लूटपाट
— दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस भी हैरान — दो बाइक पर सवार थे हथियार बंद चार अपराधी– चार थाना की पुलिस कर रही है छापेमारी सुरसंड (सीतामढ़ी) . एनएच-104 पर थाना क्षेत्र के जमरा पुल के समीप हथियार से लैस चार अपराधियों ने बस से एक यात्री को उतार उससे 50 हजार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement