फोटो नंबर – 9 प्रवचन करते संत, 10 हवन को बैठे श्रद्धालु भक्त — 108 कुडीय विराट गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन — श्रद्धा व विश्वास के साथ अपने-अपने घर को गये भक्त गण सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित बागमती परियोजना के अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को समापन हो गया. मौके पर आये हजारों श्रद्धालु प्रवचन व हवन के बाद श्रद्धा व विश्वास के साथ अपने-अपने घर को लौट गये. इससे पूर्व यज्ञ मंडप में बने 108 कुंड के चारों ओर सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त गण मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में शामिल हुए. शांतिकुंज हरिद्धार से आये प्रवतनकर्ता रामकुमार भृगु ने अपने अमृत वाणी से प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं मंत्र मुग्ध कर दिया. कहा, हम सबों को अपने अंदज की उर्जा को जागृत करने की जरूरत है. हर व्यक्ति संस्कारी बन सकता है. जरूरत है अपने अंदर के ज्ञान को सकारात्मक दिशा में ले जाने का. अगर हर व्यक्ति संस्कारी होगा तो हमारा समाज व देश स्वत: विकसित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर सुबुद्धि व कुबुद्धि का वास होता है. जरूरत है कुबुद्धि को दूर करने व अद्भुद्धि को बाहर निकाल कर समाज में ज्ञान रूपी प्रकाश को फैलाने का. — 233 को संस्कार बताया गया कि यज्ञ के पांचवे दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये 233 बच्चो को संस्कार दिया गया. इसमें 47 को दीक्षा संस्कार, 43 को उपनयन, 11 को मुंडन, 130 को विद्यारंभ व 2 को पंुशवन का संस्कार दिया गया. इस दौरान आचार्यों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण किया जा रहा था.
BREAKING NEWS
अपने अंदर की उर्जा को जागृत करें : भृगु
फोटो नंबर – 9 प्रवचन करते संत, 10 हवन को बैठे श्रद्धालु भक्त — 108 कुडीय विराट गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन — श्रद्धा व विश्वास के साथ अपने-अपने घर को गये भक्त गण सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित बागमती परियोजना के अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement