रून्नीसैदपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर ने जिला कमेटी में चल रहे विवाद को लेकर जिला सचिव दिगंबर ठाकुर को जिला सम्मेलन आयोजित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राज्य कमेटी की अनुशंसा पर बिना पार्टी के रून्नीसैदपुर अंचल सचिव देवेेंद्र प्रसाद यादव के निष्कासन संबंधित समाचार सार्वजनिक किये जाने पर आपत्ति जताया है. साथ ही पार्टी नेता मदन राय से स्पष्टीकरण पूछने की भी बात अपने पत्र में की है. भाकपा के अंदर वर्चस्व की लड़ाई देवेंद्र प्रसाद यादव व मदन राय के बीच विगत कई वर्षों से छिड़ा है. इसी लड़ाई के परिणाम स्वरूप पिछले दिनों मदन राय ने विभिन्न मामलों में उलझे अंचल सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव का निष्कासन का प्रस्ताव पार्टी के जिला कमेटी की ओर से राज्य कमेटी को भेजवाने में सफलता पायी. किंतु प्रदेश कमेटी के स्वीकृति मिलने से इस खबर को सार्वजनिक कर दिया गया. विभिन्न समाचार पत्रों में खबर के प्रकाशित होने पर राज्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखा है कि पार्टी संविधान के अनुसार सम्मेलन की घोषणा होने के बाद निष्कासन की कार्रवाई नहीं की जा सकती. मदन राय पर अनुशासन तोड़ने की बात भी कही है. इस मामले को गंभीरता बताते हुए मदन राय से भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही तत्काल प्रभाव से का देवेंद्र प्रसाद यादव को यथावत पूर्व की तरह पार्टी के कार्यों को तत्परता पूर्वक करते रहने का भी निर्देश दिया है. भाकपा राज्य सचिव ने पार्टी जिला सचिव से एक सप्ताह के अंदर पत्र में दिये गये तमाम बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट राज्य कमेटी को भेजने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
सम्मेलन पर रोक, मदन से स्पष्टीकरण
रून्नीसैदपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर ने जिला कमेटी में चल रहे विवाद को लेकर जिला सचिव दिगंबर ठाकुर को जिला सम्मेलन आयोजित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राज्य कमेटी की अनुशंसा पर बिना पार्टी के रून्नीसैदपुर अंचल सचिव देवेेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement