फोटो नंबर – 7 बच्चे को पढ़ाते शिक्षक बथनाहा : स्थानीय हाई स्कूल में हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित है. हालांकि मात्र कक्षा नवम में करीब 225 छात्र-छात्राएं मौजूद मिले. वर्ग दशम के न छात्र न एक भी छात्रा मौजूद थी. इंटर में नामांकित 41 में से एक भी छात्र-छात्रा मौजूद नहीं थी. खेल की सुविधा के नाम पर मात्र चार कैरम बोर्ड हैं. स्कूल के जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. खेल मैदान में हीं भवन बन रहा है. पुस्तकालय में पुस्तकों की काफी कमी है. यह कहने में दो मत नहीं कि यह स्कूल अपना पूर्व का गौरव खोता जा रहा है. ——————————- प्रभारी प्रधान शिक्षक राजेश्वर महतो ने बताया कि कई महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं. वे हाल में प्रधान का प्रभार ग्रहण किये हैं. स्कूल विकास से वंचित हैं. संसाधनों का अभाव है. ——————————बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय का निरीक्षण किये हैं. वास्तव में स्थिति संतोषप्रद नहीं है. सुधार की कार्रवाई की जायेगी. ——————————-विद्यालय का नाम : उच्च विद्यालय, बथनाहा नामांकित छात्र : 538नामांकित छात्रा : 507उपस्थित छात्र : 175उपस्थित छात्रा : 50शिक्षकों की संख्या : 08स्थायी : 02नियोजित : 06 कवरेज के वक्त : किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : अंग्रेजी, विज्ञान व गणित कक्षाओं में शिक्षक : 04बिजली : नहीं सुविधाएं : हैविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक नहींकंप्यूटर प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक नहीं खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : नहीं संसाधन : नहीं पुस्तकालय : हैस्थिति : ठीक नहीं क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां
BREAKING NEWS
अतिक्रमण के चलते खेल मैंदान पर भवन
फोटो नंबर – 7 बच्चे को पढ़ाते शिक्षक बथनाहा : स्थानीय हाई स्कूल में हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित है. हालांकि मात्र कक्षा नवम में करीब 225 छात्र-छात्राएं मौजूद मिले. वर्ग दशम के न छात्र न एक भी छात्रा मौजूद थी. इंटर में नामांकित 41 में से एक भी छात्र-छात्रा मौजूद नहीं थी. खेल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement