फोटो नंबर- 6 स्कूल भवन नानपुर : विभिन्न सुविधाओं के बावजूद जनता हाई स्कूल के बच्चो को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. साढ़े छह एकड़ में यह स्कूल है. भवन, खेल का मैदान, प्रयोगशाला व पुस्तकालय सब कुछ है. कंप्यूटर की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. कई विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चो का कोर्स पूरा नहीं हो पाता है. पूर्व प्रधान शिक्षक कामेश्वर राय मार्च 14 में हीं सेवानिवृत हुए और अब तक वित्तीय प्रभार नहीं सौंपे हैं. फलत: स्कूल के कई कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे हैं. छात्राओं के लिए शौचालय, एक चापाकल व साइकिल स्टैंड जरूरी है. ——————————-प्रधान शिक्षक मो कमरूल इसलाम ने बताया कि वर्ग नवम व दशम में छात्र 144 व छात्राएं 167 हैं. छात्र-छात्राओं का स्कूल में ठहराव हो, को लेकर दो-तीन घंटी के बाद हाजिरी बनायी जाती है. —————————-बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि शिक्षक नियोजन नहीं हो रहा है, जिसके चलते स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. अगले नियोजन में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा. ——————————- विद्यालय का नाम : जयराम जनता उच्च विद्यालय, जानीपुर नामांकित छात्र : 144नामांकित छात्रा : 167उपस्थित छात्र : 101उपस्थित छात्रा : 84शिक्षकों की संख्या : 7स्थायी : 1नियोजित : 6कवरेज के वक्त : 6किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : हिंदी, संस्कृत, विज्ञान व शारीरिक शिक्षककक्षाओं में शिक्षक : सभी कक्षा में शिक्षक उपस्थित बिजली : है सुविधाएं : पंखा, बल्बविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीककंप्यूटर प्रयोगशाला : नहीस्थिति : खराब खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : होता है संसाधन : क्रिकेट कीट, बॉलीबाल पुस्तकालय : हैस्थिति : ठीकक्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां
BREAKING NEWS
पूर्व प्रधान शिक्षक नहीं सौंपे वित्तीय प्रभार
फोटो नंबर- 6 स्कूल भवन नानपुर : विभिन्न सुविधाओं के बावजूद जनता हाई स्कूल के बच्चो को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. साढ़े छह एकड़ में यह स्कूल है. भवन, खेल का मैदान, प्रयोगशाला व पुस्तकालय सब कुछ है. कंप्यूटर की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. कई विषयों के शिक्षक नहीं होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement