रून्नीसैदपुर : पंचायत सरकार भवन के निर्माण को ले स्थल चयन के मुद्दे पर प्रखंड की टिकौली पंचायत में चल रहे विवाद के मद्देनजर सीओ समीर कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय टिकौली में ग्रामीणों के साथ बैठक की.
सहमति बनी कि खेसरा नंबर-2601 पर वर्षों से ताजिया व महावीरी झंडा का आयोजन होता आ रहा है, वही पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाये. साथ ही उसके पश्चिम सरकारी जमीन पर दोनों समुदाय के लोग झंडा व ताजिया का आयोजन करेंगे. सीओ ने कहा कि उक्त स्थल पर पर्व के बाद झंडा व ताजिया का कोई निशानी नहीं छोड़ा जायेगा.
मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, सरपंच राम वृक्ष महतो, पूर्व पंसस मुमताज अहमद, हरिशचंद्र शर्मा, प्रमोद साह, नंद किशोर साह, राम प्रवेश राय, कुरबान अली, वलीउल्लाह हैदरी, साबिर रजा हासमी व नरेश मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.