29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद-जदयू का बेमेल गंठबंधन : रालोसपा

सीतामढ़ी : रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव ने किया. बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों ने आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक सीतामढ़ी जिला के […]

सीतामढ़ी : रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव ने किया. बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों ने आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शहीद रथ के आगमन एवं लालू-राबड़ी सरकार के शासनकाल में तत्कालीन समता पार्टी के शहीद हुए पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता के पुण्य भूमि को नमन कर प्रखंडों के मुख्य चौक पर सभा आयोजित कर जदयू एवं राजद के नापाक एवं बेमेल गंठबंधन की पोल खोलने की तैयारी को अंतिम रुप दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव मो आरिफ हुसैन, श्याम सिंह कुशवाहा, प्रदेश संगठन सचिव राघवेंद्र कुमार रवि, श्रीनिवास कुमार मिश्रा एवं अवधेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तत्कालीन समता पार्टी का गठन लालू-राबड़ी सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था. समता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, किसान, मजदूर ने कुशासन से मुक्ति के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की गोली से शहीद हो गये. नीतीश कुमार आज उसी तत्कालीन सरकार के मुखिया की गोद में बैठ गये हैं. इस बेमेल गंठबंधन से फिर अपराध में वृद्धि हो गयी है. बिहार में आतंक एवं कुशासन का राज कायम हो गया है. बैठक में राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, नागेंद्र कुमार, विष्णु देव सिंह, वीरेंद्र बैठा, विक्रम चंद्रवंशी, बुद्धि नाथ सिंह कुशवाहा, रविशंकर कुमार यादव, विश्वनाथ दास, मनोज कुमार यादव, उमेश कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें