29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 ऋणियों के खिलाफ वारंट जारी

सीतामढ़ी . जिला नीलाम पदाधिकारी कुमारिल सत्य नंदन ने दायर नीलाम वाद के आलोक में 21 ऋणी के खिलाफ वारंट जारी किया है. इन ऋणियों के खिलाफ स्टेट बैंक की बाजार समिति शाखा ने वाद दायर कर रखा है. — ऋणी व बकाया राशि जिनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है, उनमें मेहसौल के मेसर्स […]

सीतामढ़ी . जिला नीलाम पदाधिकारी कुमारिल सत्य नंदन ने दायर नीलाम वाद के आलोक में 21 ऋणी के खिलाफ वारंट जारी किया है. इन ऋणियों के खिलाफ स्टेट बैंक की बाजार समिति शाखा ने वाद दायर कर रखा है. — ऋणी व बकाया राशि जिनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है, उनमें मेहसौल के मेसर्स बिहार ट्रेडर्स भी शामिल है. बिहार ट्रेडर्स पर 67986 रुपया ऋण का बकाया है. इसी तरह संगीता देवी पर 102871 रुपया, सोनापट्टी के श्याम सुंदर प्रसाद पर 101554 रुपया, माधोपुर के शिव शंकर पर 141230 रुपया, रमनगरा के मेसर्स बालाजी पर 162541 रुपया, भलुआहां के गोविंद कुमार झा पर 110429 रुपया, बसवरिया के मेसर्स घर संसार पर 435091 रुपया, राजोपट्टी के मेसर्स पूजा लहठी पर 341200, मेसर्स राजीव स्वीट पर 47307, मेहसौल के रजी अहमद पर 81682, मेसर्स सोफिया लहठी उद्योग पर 429698 रुपये, मेसर्स सुनील फूड पर 361197, मेसर्स शिवम हैंडलूम पर 350383, विनोद कुमार गुप्ता पर 56472, बसबरिया की नीतू गुप्ता पर 90548, मेहसौल के लाल नारायण मिश्र पर 173712, किरण फर्नीचर वर्क्स पर 517299, खुर्शीद आलम पर 85347, रेजा अहमद पर 89628 व गौस जेनरल स्टोर्स पर 62492 रुपया बकाया है. — छह से स्पष्टीकरण छह ऋणियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इनमें सुरेंद्र कुमार चौधरी पर 670126 रुपया बकाया है. प्रीति सिंह पर 404753, रमेश झा पर 135834, मेसर्स राजा पर 139145, शिवजी साह पर 128142 व मो जाफर अली पर 122179 रुपये बकाया है. दायर वाद के आलोक में उक्त सभी छह ऋणियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें