13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकांश पैक्सों पर निवर्तमान अध्यक्षों का कब्जा

बथनाहा : प्रखंड की कुल 21 पैक्सों में से अधिकांश पर निवर्तमान अध्यक्षों ने हीं दुबारा कब्जा जमाया है. कमलदह पैक्स के अध्यक्ष राम लगन सिंह कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिलेश साह को रिकार्ड 1088 मतों से पराजित किया. तुरकौलिया से विमल शुक्ला, मझौलिया से राजीव कुमार उर्फ टूट्टू सिंह, सहियारा से सूरज चौधरी, […]

बथनाहा : प्रखंड की कुल 21 पैक्सों में से अधिकांश पर निवर्तमान अध्यक्षों ने हीं दुबारा कब्जा जमाया है. कमलदह पैक्स के अध्यक्ष राम लगन सिंह कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिलेश साह को रिकार्ड 1088 मतों से पराजित किया.

तुरकौलिया से विमल शुक्ला, मझौलिया से राजीव कुमार उर्फ टूट्टू सिंह, सहियारा से सूरज चौधरी, बखरी से जवाहर प्रसाद, रनौली से अवधेश सिंह, शाहपुर शीतलपट्टी से बिंदेश्वर प्रसाद यादव, रूपौली रूपहरा से बैजू सिंह, नरहा से गिरबल राय, सिंगरहिया से जयचंद सिंह, बैरहा बराही से निवर्तमान का भाई वीरेंद्र सिंह व बथनहा पूर्वी से निवर्तमान देवीकांत झा के पुत्र रंजन कुमार झा ने जीत दर्ज किया है.

वहीं बथनाहा पश्चिमी से निवर्तमान पंकज कुमार से पूर्व मुखिया शंभु प्रसाद यादव, पंडौल उर्फ पंथपाकर से निवर्तमान राजू कुमार से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, डायन छपरा से निवर्तमान रवि भूषण सिंह से फेकू सिंह ने कुरसी छीन ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें