सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के 50 प्रतिशत किसान डीजल अनुदान की राशि से वंचित हैं. इस संबंध में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने डीएम को एक पत्र भेज कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.
श्री शरण ने बताया है कि रोपनी के बाद प्रकृति के मेहरबानी से जिले में हुई अच्छी वर्षा के कारण सरकार के योजना के नियमानुकूल दूसरी व तीसरी दफा किसानों से अनुदान के लिए आवेदन नहीं लिया गया. पहली दफा जिन किसानों से आवेदन प्राप्त किये गये, उनमें मात्र 50 प्रतिशत किसानों के बीच अनुदान का वितरण हो सका.
शेष किसान अब भी वंचित हंै. कारण बताया जाता है कि शेष किसानों के बीच अनुदान राशि वितरण के लिए राशि प्रखंड में नहीं है. नव पदस्थापित बीडीओ सन्नी सौरभ ने 15 लाख रुपये आवंटन की मांग जिला से दो माह पूर्व की गयी, बावजूद राशि का आवंटन नहीं हो सका है. श्री शरण ने डीएम से 15 दिनों के अंदर अनुदान राशि वितरण करने की मांग की है.कहा है कि वितरण नहीं होने पर राजद कार्यकर्ता जिला कृषि कार्यालय का घेराव करते हुए आंबेडकर स्थल पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन करेगी.