सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के 12 आदेशपाल व रात्रि प्रहरी का नियोजन रद्द कर दिया गया है. विद्यालय के अभिराम सिंह, रामाशंकर पावान, सुरेंद्र राय, केशव कुमार, कृष्णनंदन कुमार, कन्हैया प्रसाद व रघुवीर कुमार समेत अन्य ने जिला प्रशासन को एक आवेदन देकर न्याय की मांग की है. बताया है कि वे लोग विद्यालय के स्थापना के समय से कार्य कर रहे हंै.
अब स्थायी नियोजन के लिए आवेदन पत्र मांगी गयी है. जिसमें आदेशपाल व रात्रि प्रहरी का उम्र सीमा 37-38 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास रखा गया है. अब उनलोगों की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है. हालांकि जिस वक्त से वे काम कर रहे हैं, उस वक्त उनकी उम्र 37-38 वर्ष थी. अब उम्र व शैक्षणिक योग्यता को आधार बना कर नियोजन से अलग किया जा रहा है. जो अन्याय है.