— छह आरोपित गांव के तो दो डुमरी कटसरी केपुरनहिया (शिवहर) : थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बुधवार की रात हुई गोलीबारी के मामले में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छह आरोपित गांव के एक ही परिवार के है, जबकि दो आरोपित दूसरे थाना क्षेत्र के है. बता दे कि फायरिंग में राम निवास सिंह उर्फ बुलेट सिंह एवं विनय सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. फिलहाल दोनों की चिकित्सा पटना मेट्रो ट्रामा हॉस्पिटल में की जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल से दो जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद किया है. — मामले के आरोपित फायरिंग मामले में बुलेट का भाई मधु सिंह ने प्राथमिकी में गांव के सुनील सिंह, सुशील सिंह, राज किशोर सिंह, विजय सिंह, शैलेंद्र सिंह व ललिता देवी को आरोपित किया गया है. सभी गांव के एक ही परिवार के है. मामले में श्यामपुर भटहां क्षेत्र के डुमरी कटसरी के राजकुमार सिंह व चांद मोहम्मद के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि विनय सिंह के दरवाजे पर बुलेट उससे बात कर रहा था. घटना के कुछ देर पूर्व ललिता देवी मौके पर आयी और फिर लौट कर चली गयी. मधु ने कहा है कि फायरिंग की आवाज पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि चार-पांच अज्ञात उतर दिशा की ओर भाग रहे है. — जांच बाद ही कुछ स्पष्ट एसपी शिव कुमार झा व डीएसपी अब्दुल खालिक ने घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूर्व के विवाद का परिणाम यह घटना है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सत्यता सामने आयेगी.
BREAKING NEWS
गोलीबारी मामले में आठ नामजद
— छह आरोपित गांव के तो दो डुमरी कटसरी केपुरनहिया (शिवहर) : थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बुधवार की रात हुई गोलीबारी के मामले में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छह आरोपित गांव के एक ही परिवार के है, जबकि दो आरोपित दूसरे थाना क्षेत्र के है. बता दे कि फायरिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement