फोटो नंबर- 1 गैस सिलिंडर से पानी निकाल कर दिखता युवक सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के वार्ड नंबर- नौ निवासी सह राजीव गैस एजेंसी के एक उपभोक्ता सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने एजेंसी के विरुद्ध सदर एसडीओ को एक आवेदन दिया है. बताया है कि उनका कंज्यूमर नंबर 12700 है. वे 21 अक्तूबर को गैस सिलिंडर के लिए पुरजा कटाये, जिसकी होम डिलिवरी छह नवंबर को किया गया. 17 नवंबर को जब उपयोग के लिए सिलिंडर लगाया गया तो चूल्हा नहीं जला. जांच करने पर सिलिंडर से गैस के बदले पानी निकलने लगा. जब इसकी शिकायत करने राजीव एजेंसी के कार्यालय में गया तो महेश नामक एक कर्मी ने कहा कि इस प्रकार के सिलिंडर के बदले दूसरा सिलिंडर देने का कोई प्रावधान नहीं है. अगर वे 450 रुपये जमा करेंगे तो पुन: दूसरा सिलिंडर उपलब्ध करा दिया जा सकता है. — कहते हैं डुमरा एमओ इधर, डुमरा एमओ शिवशंकर वर्मा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं है. ऐसे एजेंसी मालिक को पानी वाले सिलिंडर के बदले दूसरा सिलिंडर देना चाहिए. — कहते हैं एजेंसी मालिक राजीव गैस एजेंसी के मालिक अर्जुन खिरहर ने बताया कि दो-चार माह पर इस प्रकार की शिकायत मिलती है, पर कंपनी वैसे सिलिंडर के बदले दूसरा सिलिंडर नहीं देती है. जब कंपनी नहीं देगी तो वे कहां से दूसरा सिलिंडर देंगे.
BREAKING NEWS
… और सिलिंडर से निकलने लगा पानी
फोटो नंबर- 1 गैस सिलिंडर से पानी निकाल कर दिखता युवक सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के वार्ड नंबर- नौ निवासी सह राजीव गैस एजेंसी के एक उपभोक्ता सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने एजेंसी के विरुद्ध सदर एसडीओ को एक आवेदन दिया है. बताया है कि उनका कंज्यूमर नंबर 12700 है. वे 21 अक्तूबर को गैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement