सीतामढ़ी/सुरसंड : सुरसंड थाना के कुम्मा पिपराही गांव में शनिवार की रात स्टोव फटने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. उनके तीन बच्चे जख्मी हो गये. खाना पकाने के दौरान यह हादसा हुआ. गंभीर रूप से झुलसे अमीरी राय, पत्नी आशा देवी को इलाज के लिए ग्रामीण सदर अस्पताल ले गये.
इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. स्थानीय सरपंच ने बताया कि जख्मी लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचा गया, तो उस समय वहां इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं था. बाद में इसकी सूचना मंत्री शाहिद अली खान को दी गयी. इस पर मंत्री ने सदर अस्पताल पहुंच इलाज की जानकारी ली. तीनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार, अमीरी राय की पत्नी आशा देवी घर में खाना पका रही थी. पति और तीनों बच्चे खाना बनने के इंतजार में बैठे थे.
इसी बीच अचानक स्टोव विस्फोट कर गया. इससे अफरातफरी मच गयी. स्टोव फटने की आवाज पर पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक दोनों पति-पत्नी बुरी तरह झुलस चुके थे. बगल में बच्चे भी चिल्ला रहे थे. ग्रामीणों ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया.
मृतका के माता-पिता के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बयान को संबंधित थाना भेज दिया है.
* हादसे में मृत दंपती के तीन बच्चे भी जख्मी
* सुरसंड के कुम्मा पिपराही में हुआ हादसा
* इलाज में कोताही का आरोप
* मंत्री शाहिद अली खान पहुंचे सदर अस्पताल