सीतामढ़ी/डुमरा : जिले के दो अलग-अलग स्थान पर एक महिला व एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना जिले के बेलसंड की है तो दूसरी नानपुर थाना क्षेत्र की. दोनों स्थानों की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. नानपुर में घटित गैंग रेप की घटना में महिला का अपना देवर भी शामिल है.
नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार की रात एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला द्वारा पति को आपबीती सुनाने के बाद पति की शिकायत करने पर दोनों की जमकर पिटाई की गयी तथा मंगलसूत्र छीन लिया गया. मामले में थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि महिला रात करीब 10 बजे खाना खाकर सोयी थी.
इसी बीच गांव के विजय सहनी, संतोष सहनी तथा देवर शिवजी सहनी घर में घुस गया. उक्त तीनों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठुंसकर बारी-बारी से रेप किया. महिला के घिघिआने की आवाज सुनकर पड़ोसी प्रमोद कुमार साह मदद के लिए पहुंचा तो तीनों वहां से भाग निकले.
पति की शिकायत करने पर उक्त लोगों के अलावा नंदलाल सहनी, प्रमीला देवी तथा नीरो देवी ने मिलकर दोनों पति-पत्नी की जमकर पिटाई की. महिला के गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद कांड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, बेलसंड थाना के हसौर गांव में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. गांव की एक 15 वर्षीया लड़की जब मवेशी के घर चारा के लिए गयी थी. इसी बीच गांव के ही शिव कुमार, रमेश साह तथा सेवासखा नामक युवक ने मुंह दाबकर उससे बारी-बारी से रेप किया. पीड़ित लड़की ने घर वालों को जब इसकी जानकारी दी तो थाना को इसकी सूचना दी गयी.
बेलसंड थाना पुलिस ने मामले की जब नोटिस लेना मुनासिब नहीं समझा तो ग्रामीणों ने प्राथमिकी दर्ज करने व दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए हल्ला मचाया. ग्रामीणों के दबाव पर पुलिस ने दो दिन बाद बुधवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने रेप की शिकार लड़की की मेडिकल जांच की.
* पीड़िता के पति ने लगाया आरोप
* शिकायत करने पर की पिटाई
* आरोपितों में महिला का देवर भी
* दो दिन बाद हरकत में आयी पुलिस