12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरबों रुपये के हिसाब को गठित की गयी टीम

डीएम गंभीर, हुई विशेष बैठक, बनायी गयी टीम एक सप्ताह के अंदर टीम रिपोर्ट सौंपे: डीएम सीतामढ़ी : सरकार से जिला परिषद को आवंटित की गयी अरबों रुपये के खर्च के हिसाब-किताब के लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक टीम गठित की है. दरअसल, अगली किस्त की राशि के भुगतान पर राज्य सरकार से […]

डीएम गंभीर, हुई विशेष बैठक, बनायी गयी टीम

एक सप्ताह के अंदर टीम रिपोर्ट सौंपे: डीएम
सीतामढ़ी : सरकार से जिला परिषद को आवंटित की गयी अरबों रुपये के खर्च के हिसाब-किताब के लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक टीम गठित की है. दरअसल, अगली किस्त की राशि के भुगतान पर राज्य सरकार से स्तर से रोक लगा देने से पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी झलक कर सामने आने लगी थी.
जिला परिषद खास गंभीरता से मामले को नहीं लिया था. हालांकि डीएम ने अरबों रुपये का उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग को नहीं भेजे जाने पर गंभीरता से लिया है और मामले को सुलझाने के लिए अधिकारी व कर्मियों की टीम गठित की है.
उपयोगिता प्रमाण-पत्र पर विमर्श: मामले की खबर मिलने पर डीएम ने बैठक बुलायी, जिसमें इस मुद्दे पर विमर्श किया गया कि पंचायती राज विभाग के स्तर से जिप को आवंटित सात अरब 50 करोड़ एक लाख 24 हजार रुपये का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी के स्तर पर लंबित है. इधर जिप कर्मियों का कहना है कि 643 करोड़ 39 लाख 61 हजार 33 रुपये एक पैसा का उपयोगिता प्रमाण-पत्र तैयार करना बाकी है. इस दिशा में काम किया जा रहा है.
11 सदस्यीय बनी है टीम: 643 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब तैयार करने के लिए डीएम द्वारा डीडीसी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम में डीआरडीए निदेशक, डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी मो सज्जाद रहमान, लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, जिप के क्रमशः लेखापाल मिथिलेश कुमार झा, आशुलिपिक हरेंद्र कुमार मिश्र, सहायक अभिषेक कुमार, मिश्रक प्रेम कुमार, पटना के अंकेक्षक सुमन जेजानी, पीसीएस व डीके जमुआर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें