17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमरा गांव में खिड़की तोड़ कर चाइल्ड लाइन से आठ बच्चे भागे

तीन घंटे के अंदर फरार सात बच्चों को डुमरा पुलिस ने किया बरामद सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव स्थित चिल्ड्रेन होम के आठ बच्चे खिड़की की सलाख तोड़ कर फरार हो गये. घटना मंगलवार की अपराह्न तकरीबन 1.45 बजे की हैं. घटना की सूचना मिलने पर डुमरा थाना पुलिस […]

तीन घंटे के अंदर फरार सात बच्चों को डुमरा पुलिस ने किया बरामद

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव स्थित चिल्ड्रेन होम के आठ बच्चे खिड़की की सलाख तोड़ कर फरार हो गये. घटना मंगलवार की अपराह्न तकरीबन 1.45 बजे की हैं. घटना की सूचना मिलने पर डुमरा थाना पुलिस ने चाइल्ड लाइन पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
हालांकि एडीसीपी विकास कुमार की सक्रियता के कारण ससमय सूचना मिलने का परिणाम रहा कि भागने वाले आठ बच्चों में एक को छोड़ कर शेष सात बच्चों को बरामद कर लिया गया. सातों बच्चों को तीन घंटे के अंदर डुमरा थाना अंतर्गत परोरी पश्चिमी गांव से थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बरामद किया. सातों बरामद बच्चे का सत्यापन कर्मी संजीव कुमार व दिनेश कुमार से कराया गया.
नागेश्वर के गायब होने की जांच के क्रम में थानाध्यक्ष के सामने आया कि वह एक टेंपो पर बैठ कर चला गया था. पांच व दो बच्चों को परोरी पश्चिमी गांव से दो अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया. पहले बरामद पांच बच्चों की निशानदेही पर दो बच्चों को बरामद किया गया.
13 में पांच बच्चे नहीं भागे: घटना के दिन चिल्ड्रेन होम के एक कमरे में 13 बच्चे आराम कर रहे थे.
सलाख को टूटा देख कर माना जा रहा है कि आठ बच्चों ने पहले से भागने की योजना बना रखी थी. चिल्ड्रेन होम के इंचार्ज व कर्मियों के नजर से हटते ही आठों बच्चे फरार हो गये. हालांकि शेष पांच बच्चों ने भागने की कोशिश नहीं की. बताया गया कि नहीं भागने वाले पांच बच्चों में चार स्पेशल नेचर के थे. एक बच्चा भागने की कोशिश भी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें