सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-डुमरा रोड के साहू चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने चलते टेंपो पर सवार एक महिला के हाथ से बैंग छीनकर फरार हो गया. उक्त बैग में 53 हजार रुपये रखा था. घटना शुक्रवार की है. पीड़िता की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड नंबर-8 निवासी मणिभूषण सिंह की पत्नी श्वेता भारती के रुप में की गयी है.
मेहसौल ओपी पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वह शहर स्थित इलाहाबाद बैंक से 53 हजार रुपये की निकासी कर मेहसौल से टेंपो पर सवार होकर विश्वनाथपुर चौक जा रहे थे कि साहू चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाएं साइड से आया और हाथ से बैंग छीनकर फरार हो गया. मेहसौल ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.