बोखड़ा (सीतामढ़ी) : नानपुर थाना क्षेत्र के पतनुका से भाउर जानेवाली सड़क में सोमवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एलएनटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर एक लाख 92 हजार 900 रुपये लूट लिए. पीड़ित सुधीर कुमार कंपनी के दरभंगा जिले के जाले शाखा में कार्यरत है. घटना के संबंध में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्री कुमार प्रखंड के विभिन्न स्थानों से कंपनी का बकाया राशि वसूल कर बाइक से पतनुका के रास्ते जाले लौट रहे थे. इसी क्रम में पीछा कर रहे सफेद रंग की बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया तथा पिस्टल के बल बैग छीन लिया.
पीड़ित ने बताया कि उक्त बैग में एक लाख 92 हजार 900 रुपये था. अपराधियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. छापेमारी कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. दारोगा विजय कुमार सिंह को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.