सोनबरसा : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने शनिवार को चेकिंग के क्रम में रामनगरा पिलर संख्या 327 के पास से नशीली दवाइयों के साथ बाइक सवार दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम नेपाल के सर्लाही जिले के खाटे थाना क्षेत्र के प्रेमशंकर सोल्टी बाजार निवासी स्व बिकाऊ पासवान का पुत्र लालबाबू पासवान एवं बरहतवा थाना क्षेत्र के मुर्तिया गांव निवासी चेतन यादव के पुत्र विक्रम यादव के रुप में की गयी है. कन्हौली बीओपी कैंप इंचार्ज ने बताया कि दोनों बाइक सवार के पास से 790 पीस नशीली दवाइयां जब्त कर की गयी है. जब्त दवाइयां व गिरफ्तार दोनों युवक को कन्हौली थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
12 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अरविंद कुमार थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव का ही रहनेवाला है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
रतनपुर से 133 बोतल सौंफी शराब बरामद : मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप एक पुल के नीचे से 133 बोतल सौंफी शराब बरामद किया. हालांकि तस्कर का सुराग नहीं लग सका. इस संबंध में गश्ती दल में शामिल दारोगा जितेंद्र सिंह के बयान पर शनिवार को अज्ञात तस्कर के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि तस्कर का सुराग लगाया जा रहा है. शीघ्र ही शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.