23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंदाहा में सड़क हादसा, मोरवा के दो लोगों की मौत, छह घायल

वैशाली जिले के जंदाहा स्थित महीपुरा 13 नंबर पुल के निकट हुई घटना मोरवा : बाइक दुर्घटना में प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान बनबीरा पंचायत के वार्ड 3 निवासी वीरेंद्र राम के पुत्र सोनू कुमार (22) और हरपुर भिंडीवासी […]

वैशाली जिले के जंदाहा स्थित महीपुरा 13 नंबर पुल के निकट हुई घटना

मोरवा : बाइक दुर्घटना में प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान बनबीरा पंचायत के वार्ड 3 निवासी वीरेंद्र राम के पुत्र सोनू कुमार (22) और हरपुर भिंडीवासी नरेश महतो के पुत्र सुजीत कुमार (18) के रूप में की गयी है. घायलों में महीपुर निवासी बुधन राय का पुत्र सुनील कुमार, पचभिंडा निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र धनंजय आदि शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम सोनू और सुजीत बिना हेलमेट पहने अलग-अलग बाइक पर घर से निकले थे.
जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा स्थित 13 नंबर पुल के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इसमें घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. जन्दाहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. चकलालशाही में हुई बाइक दुर्घटना में धनंजय, सुनील समेत चार अन्य जख्मीहो गये.
घटना की सूचना पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ सहनी मृतक के घर पहुंचे. उन्हाेंने मुआवजा दिलाने की बात कही. बनबीरा के मुखिया नारायण शर्मा ने मृतक के परिजन को दस हजार की सहायता प्रदान करते हुए बीडीओ को घटना की सूचना देते हुए पारिवारिक लाभ देने की मांग की है. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने हालात का जायजा लिया.
सोनू का तय था छेका
ग्रामीणों का बताना है कि सोनू का गुरुवार को छेका होना था. घर में खुशियों का माहौल था. घटना के बाद अचानक यह खुशी मातम में बदल गया है. घटना के बाद गांव में छठ गीतों की जगह महिलाओं की सिसकियां निकल रही है. जिसे सुनकर लोग विचलित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें