जांच : जिले में बाढ़ से क्षति का आकलन करने मोतिहारी पहुंची केंद्रीय टीम
Advertisement
207 पंचायत पूरी तरह बाढ़ प्रभावित
जांच : जिले में बाढ़ से क्षति का आकलन करने मोतिहारी पहुंची केंद्रीय टीम डुमरा : जिले में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में छह सदस्यीय केंद्रीय दल जिले में पहुंची. समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में वरीय […]
डुमरा : जिले में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में छह सदस्यीय केंद्रीय दल जिले में पहुंची.
समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्य व इसे हुई क्षति की समीक्षा की. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में आयी बाढ़ से हुई क्षति व बाढ़ के दौरान चलाये गए राहत कार्यों की जानकारी दी.
डीएम ने बताया कि जिले के 17 प्रखंड के कुल 207 पंचायत पूर्णतः व 31 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित है.
कुल 642 गांव समेत 2280000 जनसंख्या प्रभावित हुई. प्रभावित प्रखंडों में कुल 342 अलग-अलग स्थानों पर सामुदायिक किचेन संचालित की गई, जिसमें समेकित रूप से 716979 लोगों ने भोजन किया. 47 स्थानों पर राहत शिविर बनाये गये, जिसमें 16900 बाढ़ पीड़ित के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी.
प्रभावित परिवारों के बीच 20300 फुड पैकेट्स व 33500 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक 500621 बाढ़ पीड़ित परिवारों में प्रति परिवार 6000 रुपये की दर से भुगतान किया गया है व करीब एक लाख पीड़ित परिवार की भुगतान प्रक्रिया में है. डीएम ने बताया कि बाढ़ के बाद युद्ध स्तर पर प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement