गश खाकर गिरी पत्नी, बच्चों का हाल बेहाल
थाना क्षेत्र के सुप्पी का रहनेवाला था आसनारायण
कर्नाटक स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में था जेसीबी ऑपरेटर
हार्ट अटैक से मत्यु की बात आ रही है सामने
सुप्पी :थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव निवासी स्व वासुदेव पासवान के पुत्र आसनारायण पासवान(35) की मौत से परिजन पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी रूपा देवी के चीत्कार से टोला-मोहल्ला के लोग भी गमगीन हैं.
मृतक कर्नाटक में मजदूरी करता था. वह ओसेन कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रालि में जेसीबी ऑपरेटर के तौर पर मजदूरी करता था. बुधवार को परिजन को हर्ट अटैक से उसकी मृत्यु की सूचना मिली. सूचना मिलते हीं पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी.
बताया जा रहा है कि मृतक का भतीजा अमरेंद्र पासवान(20) भी वहां उसके साथ हीं रहता था. काम के बाद वह जेसीबी लगाकर जब कमरे में आया तो बेहोश होकर गिर गया. साथी मजदूर ने कमरे में खाना पका रहे उसके भतीजे को इसकी जानकारी दी. देखा तो आसनारायण के मुंह से झाग गिर रहा था. कंपनी के कर्मियों व मजदूर इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि उनलोगों को मोबाइल से सूचना दी गयी है कि पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को बंगलोर से 12 बजे फ्लाइट से शव को पटना लाया जायेगा. वहीं कंपनी के पटना शाखा द्वारा शव भेजने की प्रक्रिया की जायेगी. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है. जिसमें बड़ा पुत्र दिव्यांशु कुमार(8), देवराज कुमार(5) व पुत्री छोटी कुमारी(एक वर्ष) शामिल है.
मृतक की पत्नी बिलखते हुए तीनों बच्चों को दिखाकर कहती है कि ‘अब ई सब केकरा सहारे रहतई हो भगवान’ मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था. परिवार अब किसके भरोसे पर चलेगा, यह रूपा के सामने यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा हो गया है. मुखिया रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी को सरकार से मिलनेवाली सभी सुविधाएं दिलायी जायेगी.