11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर समेत पांच बदमाश गिरफ्तार

कार्रवाई . सीएसपी से कैश लूटकांड में अंतरजिला गिरोह का हुआ खुलासा लूटे गये लैपटॉप, मोबाइल, सिमव लूट में प्रयुक्त दो कार बरामद एसपी की ओर से गठित विशेष टीम को मिली सफलता गिरफ्तार अपराधियों में चार मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले सीतामढ़ी : जिला पुलिस ने अंतरजिला गिरोह का खुलासा करते हुए विगत दिनों ग्राहक […]

कार्रवाई . सीएसपी से कैश लूटकांड में अंतरजिला गिरोह का हुआ खुलासा

लूटे गये लैपटॉप, मोबाइल, सिमव लूट में प्रयुक्त दो कार बरामद
एसपी की ओर से गठित विशेष टीम को मिली सफलता
गिरफ्तार अपराधियों में चार मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले
सीतामढ़ी : जिला पुलिस ने अंतरजिला गिरोह का खुलासा करते हुए विगत दिनों ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से कैश लूट मामले में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना इरफान उर्फ प्यारे भी शामिल है. वह मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के परीपराहा गांव का रहनेवाला है. एसपी अनिल कुमार द्वारा गठित विशेष टीम को उक्त सफलता मिली है. इन बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त दो कार के अलावा लूट की लैपटॉप, दो मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. एसपी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये अन्य अपराधियों में गिरोह का सक्रिय सदस्य मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धारूपट्टी गांव निवासी अभय कुमार उर्फ बबलू, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के वीरपुर पीपराहा निवासी विशाल कुमार, पुपरी थाना क्षेत्र के राजबाग वार्ड नंबर-8 निवासी मो अंजार एवं मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के परवनाहा निवासी शालू कुमार शामिल है. उन्होंने कहा कि लूट की दोनों घटनाओं में इन बदमाशों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. नानपुर व महिंदवारा थाना क्षेत्र में सीएसपी में लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. कांड के अनुसंधान तथा खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही थी.
गिरोह का लाइनर था मो अंजार: टीम द्वारा प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर अभय कुमार उर्फ बबलू सहनी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद गिरोह का सरगना समेत अन्य तीन बदमाशों को भी पकड़ लिया गया. लूट की दोनों घटना की अपराध शैली एक हीं तरह की थी.
ग्राहक बनकर गिरोह लूट को अंजाम देता था. सभी अपराधी अंतरजिला गिरोह के हैं. इसमें मो अंजार गिरोह के लिए लाइनर का काम करता था. गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
इनकी गिरफ्तारी से सीतामढ़ी व सीमावर्ती जिलों में कैश लूट की अन्य घटनाओं के भी खुलासा होने की संभावना है. विशेष टीम में सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नानपुर थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव, पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महिंदवारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सुमन पुलिस बल के साथ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें