सीतामढ़ी : पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा धर्मपुर गांव में रविवार की रात बारात गये एक किशोर को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. गंभीर रूप से घायल गौतम कुमार(15) को इलाज के लिए नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. वह जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी संजय राय का पुत्र है.
बीच-बचाव में घायल किशोर का चाचा सन्नी सौरभ को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हालांकि युवक द्वारा अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराया गया है. घायल युवक के पिता ने बताया कि गांव से चचेरे भाई की बारात गयी थी. वहां रात्रि लगभग 10.45 बजे 20 से 25 युवकों का समूह आकर कुछ बारातियों से मारपीट करने लगा. इसी क्रम में एक युवक ने उसके पुत्र गौतम को चाकू मार दिया. उसके सीना में दो जगह चाकू का निशान मिला है. हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है.