सीतामढ़ी : स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से एक विज्ञापन वाट्सएप्प पर वायरल कर दिया गया है. इसकी खबर मिलने विभाग के सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह ने सचिवालय थाना, पटना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही फर्जी विज्ञापन की बाबत सभी डीएम को पत्र भेज जानकारी दी है.
पत्र में श्री साह ने बताया है कि विभाग के विज्ञापन के आलोक में जो मैसेज वायरल किया गया है, उसमें यह उल्लेख है कि एएनएम एवं पंजीयन क्लर्क के पद पर नियमित नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है, जबकि वे इस तरह के न तो किसी पत्र पर हस्ताक्षर किये है और न ही विभाग से निर्गत है. अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए 14 जून से 21 जून तक राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा में बुलाया गया था.