मेजरगंज : सहियारा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत मंगलवार को अपहृता की मां द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के माधोपुर मुसहरवा गांव निवासी संजय राय, वंशलाल राय, छोटेलाल राय, सुधीर राय, शांति देवी, विजय राय व धीरज राय को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत चार मई की सुबह उसकी पुत्री घर से बाहर दरवाजे पर निकली, जो दोपहर तक घर नहीं लौटी तथा सुबह में उसने अपने दरवाजे के इर्द-गिर्द संजय राय को घूमते देखा था. आस पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि टेंपो पर संजय राय उसकी पुत्री को बैठा कर कहीं ले जा रहा था.
पीड़िता जब आरोपित के घर पहुंच उसके घर वालों से शिकायत की, जिस पर सभी आक्रोशित हो उसे गाली-गलौज करने लगे तथा लाठी डंडा निकाल उसे मारने का प्रयास किया. साथ ही उसे धमकी दिया कि उसकी पुत्री को वापस नहीं करेगा. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.