13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को मिले मुआवजा

सीतामढ़ी : युवा जदयू जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को सीतामढ़ी व शिवहर संसदीय क्षेत्र का दौरा कर बताया कि भीषण आंधी व तूफान ने सैकड़ों घरों को प्रभावित किया है. इससे लाखों किसानों के फसल की क्षति हुई है. राहुल ने आंधी व तूफान से प्रभावित लोगों व किसानों को अविलंब उचित मुआवजा […]

सीतामढ़ी : युवा जदयू जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को सीतामढ़ी व शिवहर संसदीय क्षेत्र का दौरा कर बताया कि भीषण आंधी व तूफान ने सैकड़ों घरों को प्रभावित किया है. इससे लाखों किसानों के फसल की क्षति हुई है. राहुल ने आंधी व तूफान से प्रभावित लोगों व किसानों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि प्रभावित लोगों का जीवन पुन: पटरी पर आ सके.

कहा कि दौरा के दौरान अनेक तरह की शिकायतें भी मिली, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही को लोगों ने उजागर किया. डुमरा प्रखंड के खैरवा के लोगों ने कहा कि बिजली विभाग कि शिकायत को लेकर जब जेइ को फोन करते हैं, तो वह फोन रिसीव नही करते है. खुद चंदे के पैसे से बिजली व्यवस्था को ग्रामीणों की मदद से ठीक करवाया जाता है.

लोगों की शिकायत के आलोग में वह शीघ्र हीं विभाग के प्रधान सचिव से मिलेंगे. कहा कि आंधी-तूफान में जितने भी घर और किसानों के फसल की क्षति हुई है, उन्हें पटना में बैठे आलाकमान से मिलकर क्षति मुआवजा दिलवाने का भरपूर प्रयास करेंगे. मौके पर शिवहर युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विशाल गौरव, जिला प्रवक्ता विपिन कुमार झा, सुजीत कुमार, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, राणा आशुतोष दीप, पिंटू कुमार तन्ना, रणविजय कुमार, कुमुद झा, विपिन चंद्र पटेल, मंगनी लाल महतो, सुनील राउत, गुड्डू राउत, प्रेमचंद्र सिंह, नीतीश कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, पवन पंडित, आशुतोष मिश्रा, आलोक शर्मा, मृत्युंजय सिंह, ब्रजकिशोर यादव, कौशलेंद्र पंडित समेत अन्य लोग थे.

किसानों को फसल क्षतिपूर्ति अनुदान उपलब्ध कराए सरकार : शिवहर. डुमरी कटसरी प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसल क्षतिग्रस्त हो गई है.कहा कि जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि फसल की हुई क्षति का आकलन कराकर सरकार को प्रस्ताव भेंजे. वही सरकार शिवहर के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति अनुदान दें. साथ ही किसानों का ऋण माफ करे. मांग करने वाले अन्य में शूभ नारायण साह, पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, उमाशंकर साही,शिवनाथ साह समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें