सुरसंड : इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार की देर रात चलन से बाहर(प्रतिबंधित) भारतीय करेंसी व नेपाली करेंसी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
2.50 लाख करेंसी के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
सुरसंड : इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार की देर रात चलन से बाहर(प्रतिबंधित) भारतीय करेंसी व नेपाली करेंसी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर व भिट्ठा कैंप इंचार्ज बिरसा कच्छप के नेतृत्व में भिट्ठा ओपी के निकट सीमा पर […]
द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर व भिट्ठा कैंप इंचार्ज बिरसा कच्छप के नेतृत्व में भिट्ठा ओपी के निकट सीमा पर तैनात जवानों ने पुराना भारतीय करेंसी पांच सौ रुपये का(एक गड्डी) 50 हजार व एक हजार का दो सौ नेपाली रुपये (दो लाख) के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गये व्यक्ति के पास से बरामद आधार कार्ड से एक की पहचान राजस्थान के नगर अलवर रामनगर निवासी मोतीलाल के पुत्र मनेश कुमार व दूसरे की पहचान राजस्थान के अरुर्वा अलवर निवासी भगवान सहाय शर्मा के पुत्र बंटी शर्मा के रूप में हुई है.
दोनों नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जब्त किये गए पांच सौ के पुराने भारतीय करेंसी का सीरियल नंबर 6CR 979702 से 6CR 979800 है. जबकि मात्र एक नोट का सीरियल 8AEJ 39665 है. भिट्ठा कैंप के एसएसबी अधिकारी ने जब्त भारतीय व नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भिट्ठा ओपी के हवाले कर दिया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि वर्ष 2016 में आठ नवंबर की रात्रि से पांच सौ व एक हजार रुपये की भारतीय करेंसी पर पूर्णरूपेण पाबंदी लगायी गयी थी. बावजूद पुराने भारतीय करेंसी के पकड़े जाने से कई सवाल खड़े हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement